पाकिस्तान के कबायली इलाके में जंगल की ज़मीन को लेकर 2 प्रतिद्वंदी गुटों में गोलीबारी हो गई। इस दौरान 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। अफगानिस्तान से सटे हुए इस इलाके में अक्सर ऐसी खबरे सुनने को मिलती रहती है। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक विवाद पर्वतीय जंगलों में पेड़ों की कटाई को लेकर दो समूहों के बीच हुआ। वहीँ, जानकारी के मुताबिक अब तक दोनों पक्षों की ओर से हुई गोलीबारी में 11 लोग मारे गए हैं और 15 घायल हुए हैं।
बता दें की झड़प में दोनों गुटों द्वारा भारी हथियारों का इस्तेमाल किया गया और सोमवार से लेकर अबतक ये लड़ाई जारी है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया 4 लोगों की मौत शनिवार को हुई जबकि 7 अन्य की मौत रविवार को तब हुई जब पेवार कबीले के लोगों ने जवाबी हमला किया। वहीँ, इस पूरे मामले का निपटारा कर हालातों पर काबू पाने के लिए पुलिस को तैनात किया गया है। बता दें कि पाकिस्तान बढ़ती सांप्रदायिक हिंसा का सामना कर रहा है, अल-क़ायदा और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से जुड़े सशस्त्र सुन्नी समूह अक्सर शियाओं की सभाओं पर हमला करते हैं, जो देश की मुस्लिम आबादी का लगभग 20 फीसद हिस्सा हैं।