सावधान! देश में मिला कोरोना का नया वेरिएंट AY.4.2 …
भारत में कोरोना संक्रमण का एक नया वेरिएंट AY.4.2 मिला है। भारत में यह घातक वेरिएंट अबतक दो राज्यों में पाया गया है; मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र। डेल्टा प्लस का ही AY.4.2 वेरिएंट रूस, ब्रिटैन और यूरोप समेत कई देशों में तबाही मचा रहा है और ये वेरिएंट अब भारत में भी ट्रेस किया गया है। कोरोना के नया वेरिएंट सामने आने के बाद, सरकार के साथ-साथ लोगों की चिंता भी एक बार फिर से बढ़ गयी है।
उधर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि सरकार की नजर इस मामले पर बनी हुई है और हर स्तर से इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) की टीमों पर विभिन्न प्रकारों का अध्ययन और विश्लेषण का जिम्मा है। साथ ही मंडाविया हने कहा की भारत सरकार द्वारा इस मामले में हर संभव प्रयास किया जायेगा…. उन्होंने भारत की जनता से संयम एवं सावधानी बरतने की अपील भी की।