करंट की चपेट में आया यूपीएससी का एक छात्र, मौके पर हुई मौत
देहरादून – राजधानी देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में बिशनपुर कंडोली से एक दुःख भरी खबर सामने आयी हैं। गुरुवार 9 दिसंबर को एक यूपीएससी छात्र की करंट लगने से मौत हो गयी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक छात्र का नाम शीतांशु अग्रवाल और उम्र 19 वर्ष बताई जा रही है। छात्र इलाहबाद का रहने वाला था और देहरादून के बिशनपुर कंडोली में रॉयल स्ट्रेन्जा हॉस्टल में यूपीएससी की पढ़ाई कर रहा था। बताया जा रहा है कि बीते शाम को शीतांशु ने खाने के लिए टिफिन मंगाया था। टिफिन लेकर जब युवक डिलीवर करने आया तो शीतांशु ने टिफिन लेने के लिए नीचे आने का आलस किया उसके बाद शीतांशु ने टिफिन ऊपर मंगाने के लिए एक तार नीचे फेंक दिया और तार में बांधकर वह टिफिन अपने पास खीचने लगा। तार लोहे का था जो बीच में से किसी बिजली के तार से जुड़ा हुआ था, तभी वह करंट की चपेट में आ गया। करंट की चपेट पर आने के बाद शीतांशु की मौत हो गयी .. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।