आधिकारिक तौर पर किसान आंदोलन खत्म करने का हुआ ऐलान, 11 दिसंबर से होगी किसानों की घर वापसी
पिछले एक साल से तीन कृषि कानून और कई मुद्दों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर चल रहा किसान आंदोलन बंद करने का फैसला किया है। सरकार की तरफ से गुरुवार सुबह आधिकारिक चिट्ठी मिलने के बाद गुरुवार दोपहर को किसानों की बैठक हुई, जिसके बाद किसानों द्वारा आंदोलन खत्म करने का ऐलान कर दिया गया है। संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आंदोलन खत्म कर घर वापसी की घोषणा की। वहीं, किसान नेता बलवीर राजेवाल ने कहा कि ये आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है, इसे अभी स्थगित किया गया है। 15 जनवरी को संयुक्त किसान मोर्चा की फिर बैठक होगी, जिसमें समीक्षा होगी….. अगर सरकार दाएं-बाएं होती है तो आंदोलन फिर शुरू करने का फैसला लिया जा सकता है।
वहीँ, संयुक्त किसान मोर्चा ने बताया कि 11 दिसंबर से किसान सिंघु बॉर्डर से निकलेंगे और 13 दिसंबर को सभी किसान नेता श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकेंगे। इसके बाद 15 दिसंबर को पंजाब से सारे आंदोलन खत्म कर दिए जाएंगे। आपको बता दे दिल्ली की सीमाओं पर पिछले एक साल से डटे किसानों की घर वापसी की तैयारी शुरू हो गई है। फिलहाल, किसानों ने बॉर्डर पर बनाए अपने टेंट को उखाड़ना शुरू कर दिया है और तिरपाल, बिस्तर को ट्रकों-ट्रैक्टरों में रखना शुरू कर दिया है।