उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार फिर से बढ़ने लगी है। कोरोना के संक्रमण दरों में उछाल देखने को मिल रहा है। प्रदेश में कुल कोविड के 194 एक्टिव केस हैं, जिनमें सबसे ज्यादा एक्टिव मामले 140 देहरादून के हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर 13 मामलों के साथ हरिद्वार और तीसरे नंबर पर 11 मामलों के साथ नैनीताल का नाम शामिल हैं। बुधवार को कोरोना संक्रमण के 50 नए मामलें सामने आये जिसमें देहरादून के 29 मामलों के अलावा टिहरी व उधमसिंघ नगर के चार-चार मामलें, हरिद्वार व नैनीताल के तीन- तीन नए मामलें, पौड़ी और उत्तरकाशी के दो-दो नए मामले शामिल हैं। चिंता की बात यह भी है कि संक्रमितों की संख्या के साथ संक्रमण दर में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। इस माह के शुरुआत में जहां हर दिन की औसतन 12 नए मामले मिल रहें थे। वहीं अब यह संख्या बढ़कर 30 पहुंच गयी है।
वहीं पहले राज्य के केवल कुछ ही जिले कोरोना की चपेट में थे। जबकि अब राज्य के कई जिलों में कोरोना दस्तक दे चुका हैं। ऐसे में जितने राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहें है उन लोगों के भीतर डर बैठता जा रहा है। अच्छी खबर यह भी है कि चंपावत, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिले में कोरोना का कोई भी एक्टिव केस नहीं है। वहीं 20 कोविड संक्रमित मरीज बुधवार को स्वस्थ हो गए। अब प्रदेश में कुल 194 कोविड के एक्टिव केस हैं।