Thursday, April 25, 2024
उत्तराखंडराजनीतिराज्यस्पेशल

सीएम पुष्कर सिंह धामी हर हफ्ते दो दिन जिलों का करेंगे दौरा, सभी जिलाधिकारियों के लिए जारी की गई गाइड लाइन

चंपावत उपचुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक्शन में नजर आ रहे हैं। अभी दो दिन पहले ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने सभी कैबिनेट मंत्रियों को जिला का प्रभार सौंपने के बाद अब सीएम ने खुद को नई जिम्मेदारी दी है। जिसके तहत मुख्यमंत्री ने निर्णय लिया है कि अब वो सप्ताह में दो दिनों राज्य के जिलों का भ्रमण करेंगे। साथ ही हर जिले में जिला स्तरीय विभागों की समीक्षा बैठकें भी लेंगे

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री धामी ने राज्य में हो रहे विकास कार्यों की निगरानी और आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए यह फैसला लिया है। शुक्रवार-शनिवार सप्ताह में दो दिन दौरे के लिए तय किए गए हैं। सीएम के प्रस्तावित प्रवास कार्यक्रम के लिए नौकरशाही ने तैयारियां भी शुरू कर दीं। एसीएस राधा रतूड़ी ने सभी डीएम को सीएम के कार्यक्रम के लिए गाइड लाइन जारी की है। यह अभियान भी सुशासन, विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ-साथ जनता से सीधे जुड़ाव की मंशा से शुरू किया जा रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री विकास कार्यों की हकीकत भी देखेंगे। देखना होगा मुख्यमंत्री के इस निर्णय से जनता को क्या कुछ लाभ मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *