Sunday, April 28, 2024
क्राइम

महज 2150 रूपये के लिये कर दी वृद्धा की हत्या, सेलाकुई में वृद्धा की हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

देहरादून- बीती 10 जुलाई को सेलाकुई में हुई वृद्ध महिला की हत्या का खुलासा हो गया है। इस मामले में पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वृद्धा की हत्या करने वाला शख्स राजमिस्त्री है और वो वृद्धा के पुत्र द्वारा बनाये जा रहे मकान का काम कर रहा था। बेदह चौकाने वाली बात ये है कि इरफान नाम के हत्यारोपी ने चोरी की मंसा से रात में सोते हुये वृद्धा की हत्या की थी और जब उसने ताले लगे बक्से को खोला तो उसमें महज 2150 रूपये ही मिले। जिसके बाद वो मौके से फरार हो गया है। हत्यारोपी सहारनपुर का रहने वाली है और 4 साल पहले वो देहरादून आकर रहने लगा था। आपको बता दें कि बीती रविवार को सेलाकुई के थापा गली में एक किराये के कमरे में वृद्धा शिमला देवी का शव बरामद हुआ था। वृद्धा के गले में हल्के काले धब्बे नजर आ रहे थे। प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध प्रतीत होने पर मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतका के पुत्र प्रदीप ने पुलिस को दी तहरीर में उनके मकान का निर्माण कार्य कर रहे राजमिस्त्री इरफान पर शक होने की बात कही गई। जिसके बाद जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी इरफान की तलाश शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कमलेश उपाध्याय के निर्देशन पर क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर दीपक सिंह ने तत्काल टीम का गठन कर मामले की छानबीन शुरू करवा दी। सेलाकुई के थानाध्यक्ष प्रदीप रावत ने पुलिस टीम के साथ आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी। क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर दीपक सिंह इस मामले का जल्द से जल्द खुलासा चाहते थे। लिहाजा इस पूरे घटनाक्रम पर उनकी नजर बनी हुई थी। आखिरकार घटना के महज दो दिन बाद ही पुलिस आरोपी इरफान को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली। हत्यारोपी इरफान ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि उसे वृद्ध महिला के बक्से से जेवर और काफी सारा पैसा मिलने की उम्मीद थी। इसलिये उसने वृद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी मगर जब बक्सा खोला तो उसमें महज 2150 रूपये ही मिले। पुलिस टीम में उ0नि0 अनीत कुमार, उ0नि0 सुरेन्द्र राणा, का0 त्रेपन सिंह, का0 बृजपाल सिंह, का0 सुधीर कुमार, का0 फरमान और का0 सुनील कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *