Saturday, July 27, 2024
उत्तराखंड

ईडी ने हरक सिंह रावत को जारी किया नोटिस, पूछताछ के लिये बुलाया

पाखरो रेंज घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग प्रकरण से संबंधित पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत समेत अन्य लोगों को ईडी ने अब समन भेजे हैं। ईडी ने हरक सिंह रावत को 29 फरवरी को पूछताछ के लिए अपने देहरादून स्थित दफ्तर बुलाया है। इसके अलावा अन्य लोगों को अलग-अलग तिथियों पर उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
आपको बता दें कि बीते दिनों ईडी के छापे में कई जगहों से एक करोड़ रुपये से अधिक का कैश और 80 लाख रुपये से अधिक का सोना बरामद हुए था। ईडी ने पिछले दिनों हरक सिंह रावत, आईएफएस सुशांत पटनायक समेत कई अन्य के यहां छापे मारे थे।
इसी क्रम में ईडी ने हरक सिंह रावत की करीबी लक्ष्मी राणा के लॉकर खुलवाकर वहां से 45 लाख रुपये के जेवर बरामद किए थे। इस कार्रवाई में ईडी ने करीब 80 करोड़ रुपये के जमीनों के कागजात भी जब्त किए। साथ ही छह लॉकर फ्रीज किये गये।
ईडी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जांच कर रही है। अब ईडी की ओर से इन सभी को समन भेजकर पूछताछ के लिए अपने कार्यालय बुलाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *