उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित, 27 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं
उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी गई है। परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी और 16 मार्च तक चलेंगी। उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की डेट सीट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दी है। छात्र ubse.uk.gov.in पर जा कर डेट सीट डाउनलोड कर सकते हैं। 10वीं की परीक्षा का समय सुबह 10 से दोपहर 12 बजे के बीच तय किया गया है। वहीं 12वीं की परीक्षा का समय सुबह 10 से दोपहर 1 के बीच तय किया गया है। आपको बता दें कि पूर्व में घोषित कार्यक्रम के अनुसार 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 जनवरी से 15 फरवरी के बीच संपन्न हो चुकी हैं।