Saturday, April 27, 2024
उत्तराखंड

अब बदरीनाथ हाईवे पर आईं दरारें, मई में होनी है चारधाम यात्रा

जोशीमठ से एक और चिंताजनक खबर सामने आई है, जो चारधाम यात्रा से जुड़ी बेहद अहम खबर है। जोशीमठ में घरों के बाद अब बद्रीनाथ हाईवे पर जमीन धंसने की तस्वीरें सामने आई हैं। जिसका सीधा मतलब है कि इस साल होने वाली चारधाम यात्रा में खलल पड़ सकता है। अगर बदरीनाथ हाईवे पर कोई खतरा होता है तो इससे सीधे तौर पर यात्रा प्रभावित होगी। कई मीडिया रिपोटर्स में हाईवे पर दरार आने की खबरें और तस्वीरें साझा की गई हैं। जहां, जोशीमठ के कई हिस्सों में जमीनें दरकी हैं, लोगों को रेस्क्यू करना पड़ा है, अब बदरीनाथ हाईवे पर आई दरारों ने विशेषज्ञों को चिंता में डाल दिया है। जिला प्रशासन ने कहा है कि स्थिति का आंकलन करने के लिए केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान की एक जुटी हुई है। अब तक की जांच में ये सामने आया है कि दरारें नेशनल हाईवे के किनारे हो रहे निर्माण कार्यों की वजह से भी आ सकती हैं। जिला अधिकारी का कहना है कि ये दरारें अभी परेशानी की वजह नहीं बनी हैं। बद्रीनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा की शुरुआत से पहले ही इसे दुरुस्त कर लिया जाएगा। लेकिन खतरा टला नहीं है अगर बदरीनाथ हाईवे पर दरारें बढ़ती हैं तो इसका सीधा असर यात्रा पर पड़ेगा और ऐसे हालात में हाईवे पर वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध भी लग सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *