नोएडा में एक अपहरण का मामला निकला फर्जी ,छात्रा प्रेमी के संग थी फरार
नोएडा के सादौपुर गांव कि एक घटना सामने आयी है जहां गुरुवार की सुबह कथित तौर पर अपहरण हुई छात्रा के मामले में नया मोड़ सामने आया है। दरसल पुलिस का कहना है कि छात्रा का अपहरण हुआ ही नहीं था बल्कि वह अपने प्रेमी के साथ मिल कर अपहरण का नाटक कर सभी को गुमराह कर रहे थे, प्रेमी और छात्रा को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गोंडा से सही सलामत बरामद कर लिया है। इज्जत बचाने के चक्कर में घरवालों ने इतना बड़ा नाटक कर इसे अपहरण का रूप दे दिया था। सूचना के अनुसार, कोतवाली बादलपुर में सादौपुर गांव का पूर्व जिला पंचायत सदस्य और पूर्व प्रधान अजय पाल की पोती स्वाति (22) परिवार के साथ रहती है साथ ही बीएससी फाइनल ईयर में पढ़ रही थी और वह नीट की तैयारी कर रही थी।
आपको बता दे कि छात्रा के परिजनों का आरोप था कि गुरुवार को छात्रा अपने भाई-बहनों के साथ सुबह टहलने के लिए निकली थी तभी कार सवार बदमाशों ने उनकी बेटी का अपहरण कर लिया था। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की, लेकिन अपहरणकर्ताओं के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली इसके बाद अपहरण की सूचना आसपास के गांवों में फैल गई और घटना के विरोध में ग्रामीण नेशनल हाईवे-91 पर जाम कर हंगामा किया। पूरी घटना होने के बाद बादलपुर पुलिस ने शुक्रवार को लापता छात्रा को उसके प्रेमी अनिमेष तिवारी के साथ जनपद गोंडा से बरामद कर लिया है। सारी घटना का सच जानने के बाद एसीपी योगेंद्र सिंह ने बयान दिया कि आरोपी और छात्रा बालिग हैं और वह अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ गई थी।