Friday, October 11, 2024
उत्तराखंडचमोली

नीति घाटी के पहाड़ में आई 500 मीटर लंबी दरार, पूरे पहाड़ के खिसकने का है खतरा

लगातार बारिश के चलते उत्तराखण्ड के पर्वतीय इलाकों में दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। इस बीच चमोली से एक और बेहद चिंताजनक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि नीति घाटी में एक बड़े पहाड़ में दरार बन गई है। जिससे किसी भी वक्त पूरा पहाड़ भरभराकर गिर सकता है। अगर ऐसा हुआ तो इससे न केवल बदरीनाथ हाईवे का नामोनिशां मिट जाएगा बल्कि निचले इलाकों में जानमाल का भी बड़ा नुकसान हो सकता है। जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उनमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे पहाड़ पर दरार आ गई है। यहां 500 मीटर लंबी और 1 मीटर चैड़ी दरार साफ देखी जा सकती है। स्थानीय लोगों के मुताबिक बदरीनाथ हाईवे पर पागलनाले में आए दिन पहाड़ से गिर रहा मलबा इसी पहाड़ से आ रहा है और अब पहाड़ के उपरी इलाके में दरार उभर आई है। जिससे पूरे पहाड़ के खिसकने का खतरा बन गया है। आपको बता दें कि बदरीनाथ हाईवे पर क्षेत्रपाल और टंगणी पागलनाले में भी पिछले कई दिनों से रूक रूककर मलबा आ रहा है जिससे आये दिन सड़क बंद हो रही है।

नीचे से गुजरती सड़क और अब पहाड़ के उपरी हिस्से में लंबी-चैड़ी दरार, यह आने वाले समय के खौफनाक हालातों की ओर इशारा कर रहा है। स्थानीय लोग शासन-प्रशासन और भूवैज्ञानिकों से पहाड़ की दारर की जांच पड़ताल करने की मांग कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *