Monday, December 9, 2024
फिल्म एंड टीवी इंडस्ट्रीमनोरंजन

अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का नया पोस्टर हुआ रिलीज़

मुम्बई- अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का नया लुक सामने आया है। ‘बच्चन पांडे’ का नया पोस्टर दमदार है। इसमें अक्षय एक अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। ये उनके फैंस को पसंद भी आ रहा  है तभी तो ट्विटर पर जमकर रिएक्शन मिल रहे हैं। हालांकि, अपने न्यू लुक को लेकर अक्षय ने भी शानदार बातें लिखी हैं। अक्षय कुमार ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, इस कैरेक्टर के कई शेड्स हैं। बच्चन पांडे आपको डराने, हंसाने, रूलाने सबके लिए तैयार है। बस अपना प्यार बरसाएं। साथ ही अक्षय ने यह भी लिखा है कि ट्रेलर 18 फरवरी को आने वाला है।

बता दें कि फिल्म में अक्षय ने गैंगस्टर का किरदार निभाया है और इसमें उनके साथ कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में हैं। फिल्म 18 मार्च को होली के मौके पर रिलीज होगी।  फिल्म की कहानी एक गैंगस्टर पर आधारित है जो एक्टर बनना चाहता है। वहीं कृति फिल्म में पत्रकार का किरदार निभा रही हैं जो डायरेक्टर बनना चाहती हैं।  फिल्म में पंकज त्रिपाठी और प्रतीक बबर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म को निश्चय कुट्टांडा ने लिखा है, और फरहाद सामजी ने इसे डायरेक्ट किया है. पहले फिल्म पिछले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली थी लेकिन फिर कोविड के बढ़ते मामलों की वजह से फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *