उत्तराखण्ड में 64.29 फीसदी हुआ मतदान, पिछली विधानसभा से 1.31 फीसदी कम हुई वोटिंग
देहरादून- निर्वाचन आयोग ने उत्तराखण्ड में हुये मतदान प्रतिशत का आंकड़ा जारी कर दिया है। उत्तराखंड में सोमवार सम्पन्न हुये मतदान में 64.29 फीसदी वोटिंग हुई है। उत्तराखंड में 2017 में कुल 65.60 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस लिहाज से देखें तो मतदान करीब 2017 के बराबर ही हुआ है। मगर इस बार 1.31 की कमी देखी गई है। हरिद्वार जिले में सबसे ज्यादा वोट पड़े। यहां 11 विधानसभा सीटों के मतदान का औसत उत्तराखंड में सबसे ज्यादा 74.06 प्रतिशत है। दूसरे नंबर पर उधम सिंह नगर जिला है। यहां 71.45 प्रतिशत मतदान हुआ है। उधम सिंह नगर जिले में 9 विधानसभा सीटें हैं। अल्मोड़ा जिले में सबसे कम मतदान हुआ है। यहां मतदान प्रतिशत सिर्फ 52.82 प्रतिशत है। सबसे कम मतदान में दूसरा नंबर पौड़ी जिले का है। पौड़ी जिले की विधानसभा सीटों पर 53.14 प्रतिशत मतदान हुआ है। अल्मोड़ा जिले में 6 विधानसभा सीटें हैं। पहाड़ी जिलों में उत्तरकाशी में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है। यहां 67.32 प्रतिशत मतदान हुआ है। विपरीत मौसम और विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद उत्तरकाशी जिले के लोगों ने सबसे ज्यादा वोट डालकर मिसाल कायम की है। 2017 के चुनाव में 65.60 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार इस आंकड़े में 1.31 फीसदी की कमी आई है। पिछले चुनाव में मोदी लहर के चलते बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया था। बीजेपी को 70 विधानसभा सीटों में से 57 सीटें मिली थीं। कांग्रेस सिर्फ 11 सीटों पर सिमट गई थी। इस बार चुनाव परिणाम क्या रहेगा ये 10 मार्च को पता चलेगा।
किस जिले में कितना हुआ मतदान
जिला मतदान प्रतिशत 2022 मतदान प्रतिशत 2017
अल्मोड़ा 52.82 53.07
बागेश्वर 61.08 61.11
चमोली 60.32 59.12
चंपावत 61.83 61.43
देहरादून 62.40 63.53
हरिद्वार 74.06 75.68
नैनीताल 65.84 66.88
पौड़ी 53.14 54.86
पिथौरागढ़ 59.44 60.18
रुद्रप्रयाग 60.49 62.31
टिहरी 55.57 55.68
उधम सिंह नगर 71.45 76.01
उत्तरकाशी 67.32 69.38
कुल प्रतिशत 64.29 65.60