चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव दोषी करार, सजा पर जल्द सुनवाई
रांची- चारा घोटाले से जुड़ी अवैध निकासी के सबसे बड़े मामले में सीबीआई स्पेशल कोर्ट का फैसला आखिरकार आज आ ही गया। सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव समेत 75 आरोपियों को दोषी करार दिया है। जबकि 6 महिलाओं समेत 24 आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया है। इस मामले में अदालत 18 फरवरी को लालू और अन्य दोषियों को सजा सुनाएगी।
कोर्ट का फैसला आते ही बाहर मौजूद राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गई। कई नेता और कार्यकर्ता तो रोने लगे। सुनवाई और फैसला सुनाए जाते समय लालू यादव की बेटी और सांसद मीसा भारती उनके साथ मौजूद रहीं। लालू के साथ इस केस के 98 अन्य आरोपियों पर आज फैसला आया है। 26 साल पुराने इस मामले में ज्यादातर आरोपी 75 साल की उम्र पार कर चुके हैं। बहुचर्चित चारा घोटाले में झारखंड के डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी हुई थी। लालू प्रसाद यादव के मुख्यमंत्री रहते 1990 से 95 के बीच बिहार के सरकारी खजाने के पशु चारा के नाम पर 950 करोड़ की अवैध निकासी हुई थी। इसका खुलासा 1996 में हुआ और मामल जब आगे बढ़ा तो इसकी जांच लालू प्रसाद यादव तक भी पहुंच गई। इस मामले में लालू यादव छह बार जेल भी जा चुके हैं। अब सबकी नजर इस बात पर है कि कोर्ट आखिर लालू प्रसाद यादव को कितने साल की सजा सुनाती है।