Wednesday, May 15, 2024
राष्ट्रीय

भारत में बदलने जा हरे हैं अपराधों के नाम, हत्या, रेप, धोखाधड़ी, मानहानि जैसे अपराधों के नये कोड आये सामने

भारत की किसी भी नागरिक से पूछिए कि 302 का मतलब क्या होता है तो वो झट से बता देगा कि हत्या का केस बनता है। जी नहीं जरा ठहरिए हत्या का केस 302 नहीं बल्कि 101 है। जी हां, 302 और 420 जैसे चर्चित कानूनों के कोड बदलने वाले हैं। मोदी सरकार तीन नए बिल लेकर आई है जिसमें कानूनों को नए रूप में नए नंबर के साथ जगह दी गई। आसान भाषा में कहें तो इसे आप एक किताब समझ लीजिए जिसके पन्ने अब कुछ आगे-पीछे हो गए हैं। सरकार का कहना है कि मौजूदा समय में अहमियत के हिसाब से ऐसा किया गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में भारतीय न्याय संहिता बिल, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता बिल 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम बिल पेश किया है। इसमें आईपीसी और सीआरपीसी की कई धाराओं को बदलने का प्रस्ताव रखा गया है। भारतीय न्याय संहिता लागू होने के बाद कौन सी धाराओं बदल जाएंगी चलिये आपको बताते हैं-
अपराध पहले अब
हत्या की धारा-302 थी – अब 101
पहले धोखाधड़ी धारा-420 थी, अब धारा-316
भीड़भाड़-हंगामा- पहले धारा-144 अब धारा-187
देश के खिलाफ षड्यंत्र पहले धारा-121 अब धारा-145
मानहानि पर पहले धारा- 499 अब धारा-354
रेप पर पहले 376 धारा थी, अब धारा 63 में रेप, 64 मे सजा, गैंगरेप 70 में
मानहानि पर 499 थी अब धारा-354
यानी अब आपको अपराधों की विभिन्न धराओं में बदलाव देखने को मिलगा जिसके लिये आपको तैयार रहना चाहिए, अपराधियों से ज्यादा जिम्मेदार नागरिक के तौर पर हर किसी को भारतीय न्याय सहिता की जानकारी होनी ही चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *