1990 के बाद पहली बार टूटा नैनीझील का 31 साल पुराना रिकॉर्ड, दिखा भारी बारिश का कहर
नैनीताल-मानसून में बारिश के कहर से नैनीझील का 31 साल पुराना रिकॉर्ड अब टूट चूका है। नैनीझील के साथ ही जिले के अन्य झीले भी बारिश से लबालब भरी है। आपको बता दे कि 1990 के बाद पहली बार नैनीझील अपने उच्चतम जलस्तर पर दिखने को मिली है। जहां 22 दिनों से लगातार हो रही बारिश में जलस्तर 12 फीट तक पहुंच गया है। सूखाताल में भी करीबन आठ सालों बाद पानी का स्तर बढ़ता हुआ दिखा है। नैनीझील का मालरोड तक बढ़ा हुआ जलस्थर इस बार पर्यटकों को खूब आकर्षित कर रहा है।
बताया जा रहा है कि जिले में मानसून की पूरी बारिश भी अभी नहीं हुई है जहां 1990 के बाद पहली बार झील का जलस्थर सबसे लंबे समय तक अपने उच्चतम स्तर पर दिखने को मिला है। दशकों बाद ये स्थिति पैदा हुई जब बारिश बढ़ने पर अक्सर झील के गेट खोलने पड़ रहे हैं। नैनीताल स्थित सूखाताल में भी करीब आठ साल बाद दोबारा पानी भरा है। सूखाताल को पुनर्जीवित करने के साथ ही इसे रिचार्ज करने की योजना पर काम किया जा रहा है। ऐसे में वर्ष 2013 के बाद पहली बार इस साल झील में बड़ी मात्रा में पानी इकट्ठा हो गया है।