Thursday, April 25, 2024
राज्य

ट्विटर के जरिए मुंबई पुलिस को मिली शहर को दहलाने की धमकी, आरोपी हिरासत में

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को एक बार फिर से दहलाने की धमकी मिली है। एक शख्स ने ट्विटर के जरिए मुंबई पुलिस को शहर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। वहीं, मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब 11 बजे मुंबई पुलिस के ट्विटर अकाउंट पर एक मैसेज भेजा गया, जिसमें लिखा था, मैं मुंबई में बहुत जल्द धमाका करने वाला हूं, जिसके शब्द थे, “I’m gonna blast the mumbai very soon”.

मुंबई पुलिस ने इस मैसेज को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अकाउंट की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

रविवार को 26/11 जैसे एक और हमले की मिली थी धमकी

वहीं, रविवार को एक शख्स ने पुलिस को फोन कॉल करके 26/11 के जैसे ही एक और हमला करने की धमकी दी थी। पुलिस को यह संदिग्ध कॉल राजस्थान से आया था, जिसके बाद राजस्थान पुलिस को सूचित किया गया था। राजस्थान पुलिस ने मामले पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

बता दें कि इसी तरह की धमकी फरवरी में जांच एजेंसी एनआईए को ईमेल के जरिए भी मिली थी, जिसमें आतंकी हमले का जिक्र किया गया था। इसके बाद शहर में पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई थी।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *