त्रिशूल पर्वत : नौसेना के 4 जवानों के शव हुए बरामद, लेफ्टिनेंट कमांडर अनंत का पार्थिव शरीर लौटा घर
चमोली| त्रिशूल पर्वत अवरोहण के दौरान बीते समय से भारी बर्फ़बारी के चलते कुछ नौसेना के जवान लापता है जिनमे हिमस्खलन की चपेट में आए नौसेना के 4 पर्वतारोहियों के शव बरामद कर लिए गए है। शवों की पुष्टि भी हो चुकी है जिनकी पहचान लेफ्टिनेंट कमांडर रजनीकांत यादव , लेफ्टिनेंट कमांडर आनंत कुकरेती, लेफ्टिनेंट कमांडर योगेश तिवारी और हरिओम एमसीपीओ के रूप में बताई जा रही है। रविवार को रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 4 पार्थिव शरीरों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से नेवी सेंटर में लाया गया जहां अंतिम विदाई के लिए उन्हें पैतृक घर को रवाना कर दिया गया। वहीं इस दुखद समय में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर लिखा है कि त्रिशूल पर्वत पर भारतीय नौसेना के पर्वतारोहण अभियान का हिस्सा रहे चार नौसेना कर्मियों की दुखद मौत से गहरा दुख हुआ। इस त्रासदी में देश ने न केवल अनमोल युवा खोये हैं, बल्कि साहसी सैनिकों को भी खोया है। वही इस हादसे पर सीडीएस विपिन रावत ने और आर्मी चीफ एमएम नरवणे ने भी दुःख जताया है।
आपको बता दे की 2 परवतारोहियों की जाँच अभी भी जारी है और मौसम ख़राब होने के कारण अभी भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आज सुबह रेस्क्यू अभियान के दौरान नौसेना के लेफ्टिनेंट कमांडर अनंत कुकरेती का पार्थिव शरीर उनके घर लाया गया। देहरादून के नत्थनपुर स्थित गंगोत्री विहार स्थित उनके आवास के बाहर काफी भीड़ लगी है जिमे सभी लोग सांत्वना देने आये है। उनका परिवार मूल रूप से गांव जौरासी पट्टी दुगड्डा ब्लाक पौड़ी के रहने वाला है। रविवार पूरा परिवार देहरादून पहुंचा गया था । उनके माता – पिता के समेत सभी परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मुंबई समेत नौसेना के स्थानीय दफ्तर के अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और कॉफिन में तरंगे से लिपटा कर उन्हें परिजनों को सौप दी है, अंतिम संस्कार के लिए हरिद्वार ले जाया जाएगा।