पूर्व सीएम हरीश रावत हुये गिरफ्तार, प्रियंका गांधी समेत तमाम नेता भी हिरासत में
लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद विपक्षी नेताओं ने किसानों के समर्थन में देशभर में धरना-प्रदर्शन और गिरफ्तारियां दी हैं। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और उत्तराखण्ड के पूर्व सीएम हरीश रावत भी देहरादून एसएसपी कार्यालय में धरना देने पहुंचे जहां पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि बीते दिन उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भड़की हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई थी। आरोप है कि केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की कार ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को रौंद डाला। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। वहीं इसके बाद भड़की हिंसा में 4 और लोगों की मौत हो गई। इस पूरे बावाल के बाद अब सियासत भी तेज हो गई है। जिसके बाद लखीमपुर खीरी कूच कर रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत तमाम नेताओं को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है जिसके बाद देशभर में विपक्षी नेताओं ने धरना-प्रदर्शन कर गिरफ्तारियां दी हैं।