आशारोड़ी-मोहंड के बीच लगेंगे मोबाइल टावर, बीएसएनएल ने 76.14 लाख किये मंजूर, सांसद अनिल बलूनी की रंग लाई मेहनत
देहरादून- राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी की एक और मुहीम रंग लाने जा रही है। जल्द ही देहरादून के आशारोड़ी से लेकर मोहंड के बीच मोबाइल टावर स्थापित होने जा रहे हैं। इसके लिये बीएसएनएल ने 76.14 लाख की धनराशि मंजूर कर दी है। आपको बता दें कि आशारोड़ी-डाटकाली मंदिर क्षेत्र से लेकर मोहंड तक दूरसंचार व्यवस्था की कोई सुविधा नहीं है। इस 14 किमी इलाके में किसी भी कंपनी का मोबाइल सिंगनल काम नहीं करता। यानी 14 किमी तक लोग यहां दुनियां से कट जाते हैं। जंगली और पहाड़ी इलाका होने के चलते यहां यदि कोई दुर्घटना हो जाए तो उसकी खबर पहुंचाने का कोई साधन नहीं है। प्रसिद्ध डाटकाली मंदिर में हर दिन भक्तों को जमावड़ा लगा रहता है लेकिन मोबाइल सिंगनल की कोई व्यवस्था नहीं है। मंदिर समिति के लोग कई बार सरकार ने इस इलाके में दूरसंचार व्यवस्था बहाल करने की मांग उठा चुके हैं। बीते दिनों उत्तराखण्ड से भाजपा राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने बीएसएनएल से इस इलाके में संचार व्यवस्था बहाल करने की मांग की थी। अब इस मांग पर बीएसएनएल ने इस इलाके के लिये तीन मोबाइल/बीटीएस स्थापित करने को मंजूरी दे दी है। इसके लिये बकायता बजट को भी मंजूरी मिल गई है। जल्द ही आशारोड़ी-मोहंड क्षेत्र में दूर संचार सेवा लागू हो जाएगी।