केरल की पूर्व मिस 2019 और मिस साउथ इंडिया 2021 का खिताब जीतने वाली अंसी कबीर और मिस केरल 2019 की उपविजेता अंजना शाजन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। पुलिस के मुताबित यह घटना रविवार देर रात एक बजे की है जब अंशी कबीर और अंजना शाजन की कार पेड़ से टकरा गई। बताया जा रहा है कि एक मोटरसाइकल को बचाने की कोशिश में इनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इनती भयकंर थी कि कार में सवार अंशी कबीर और अंजना शाजन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को एर्नाकुलम मेडिकल सेंटर (ईएमसी), पलारीवट्टम में भर्ती कराया गया जिसमें एक युवक की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।
24 वर्षीय अंशी कबीर तिरुवनंतपुरम जबकि 25 वर्षीय अंजना शाजन त्रिशूर की रहने वाली थीं। जिस मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में हदासा हुआ बताया जा रहा है उस मोटरसाइकल सवार को भी मामूली चोट आई मगर वह मौके से फरार हो गया।