मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलिंपिक्स में रचा इतिहास, वेटलिफ्टिंग में देश को दिलाया रजत पदक
-आकांक्षा थापा
भारत की बेटी मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलिंपिक्स 2020 में देश के लिए पहला ओलिंपिक मैडल जीत लिया है… मीराबाई चानू 49 किलो ग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीता। आपको बता दें, भारत के इतिहास में वेटलिफ्टिंग में पदक जीतने वाली वे दूसरी महिला बन गई हैं। ओलिंपिक के इतिहास में यह भारत का पांचवां सिल्वर मेडल है। शनिवार को हुए 49 किलो ग्राम के इस मुकाबले में चीन के झिहुई ने स्नैच और क्लीन एंड जर्क दोनों में ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। मीराबाई चानू क्लीन एंड जर्क में अपने विश्व रिकॉर्ड की बराबरी नहीं कर पाईं लेकिन वह सिल्वर जीते ले गईं। मीराबाई चानू भारत की उम्मीदों पर खरी उतरी हैं, और मणिपुर सहित समूचे देश में उत्साह की लहर है…
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गजों ने उन्हें बधाइयाँ दी हैं…