Thursday, May 9, 2024
उत्तर प्रदेश

मेरठ का ट्रिपल मर्डर केस, जेल से बाहर आया हत्याकांड का मुख्य आरोपी हाजी इजलाल

मेरठ के चर्चित तिहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी हाजी इजलाल 15 साल बाद जेल से बाहर आ गया है। तीन छात्रों की थी नर्मिम हत्या के आरोपी इजलाल को आज जेल से जमानत पर रिहा कर दिया गया है। 2 मई 2008 को थाना कोतवाली क्षेत्र के गुदड़ी बाजार में मेरठ कालेज के तीन छात्र सुधीर उज्जवल, सुनील ढाका और पुनीत गिरी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। तीनों के शव को कार की डिग्गी में डालकर हत्यारोपियों ने बिनौली नहर के पास फेंकने की कोशिश की थी। इस सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया था। पुलिस की जांच-पड़ताल में सामने आया था कि मेरठ कॉलेज की एक युवती की मोहब्बत को लेकर इजलाल ने तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था। जिसको लेकर मेरठ और बागपत में जनाक्रोश भी हुआ था। तभी से मुख्य आरोपी हाजी इजलाल जेल में बंद था। लखनऊ और दिल्ली तक हत्याकांड गूंजा तो शिक्षण संस्थानों के सैकड़ों छात्र सड़कों पर उतर आए थे। व्यापारियों ने शहर बंद करा दिया था। हत्याकांड का मुख्य आरोपित गुदड़ी बाजार कोतवाली निवासी हाजी इजलाल साल 2008 से मेरठ जेल में बंद है। हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार 12 साल से अधिक जेल में बंद बंदियों को जमानत देने की बात कही गई थी। इसी आधार पर मुख्य आरोपी इजलाल के अधिवक्ता ने दो महीने पहले जमानत की अर्जी हाईकोर्ट में लगाई थी। सुबह 7ः00 बजे हाजी इजलाल को जेल से रिहा कर दिया गया है। इधर पीड़ित परिवार इस खबर को सुनकर खासे निराश हैं और इजलाल की जमानत को चुनौती देने की तैयारी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *