Monday, April 29, 2024
उत्तराखंड

हल्द्वानी में अग्निपथ के खिलाफ युवाओं को जबर्दस्त प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियां

हल्द्वानी – अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर देशभर में चल रहा युवाओं का विरोध बढ़ता जा रहा है। उत्तराखण्ड के कई शहरों में भी युवा टीओडी के विरोध में सड़कों पर उतर आये हैं। बीते दिन देहरादून में हुये प्रदर्शन के बाद आज हल्द्वानी में युवाओं ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया है।

शुक्रवार को हल्द्वानी में एकाएक बड़ी संख्या में युवा सड़क पर उतर आए। युवाओं ने रोडवेज स्टेशन के पास सड़क जाम कर दी। बताया जा रहा है प्रदर्शनकारियों में हल्द्वानी की सैन्य अकादमियों में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवा बड़ी संख्या में शामिल हैं। इस बीच हल्द्वानी में प्रदर्शनकारी युवाओं पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांची। पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को तीतर-बीतर किया। आज सुबह करीब आठ बजे युवा धीरे-धीरे हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन पर एकत्र होने लगे थे। इसके बाद जुलूस की शक्ल में तिकोनिया चौराहे तक पहुंचे। बड़ी संख्या में भीड़ जुटती देख पुलिस बल भी चौराहे पर पहुंच गया। पुलिस को देख युवाओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। करीब एक घंटे तक धरने पर बैठे युवाओं को एसडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट समझाते रहे लेकिन उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ। बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर युवाओं को खदेड़ दिया। हल्द्वानी में जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है और महौल अभी भी तनावपूर्ण बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *