16 और 17 नवंबर को उत्तराखण्ड में मनीष सिसोदिया, देहरादून में देवभूमि बिजनेस डायलॉग में लेंगे हिस्सा
2022 विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तराखण्ड में भाजपा-कांग्रेस के केन्द्रीय नेताओं के ताबड़तोड़ दौरों के बीच अब आम आदमी पार्टी ने भी अपने बड़े नेताओं के दौरे शुरू करवा दिये हैं। जिसके तहत कल दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उत्तराखण्ड आ रहे हैं। सिसोदिया 16 नवंबर को देहरादून पहुंचेंगे और यहां 12 बजे एक निजी होटल में आयाजित देवभूमि बिजनेस डायलॉग में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में वो प्रदेश के तमाम ट्रेडर्स के साथ संवाद करेंगे। कल शाम को मनीष सिसोदिया देहरादून से उत्तरकाशी रवाना होंगे। जहां 17 नवंबर को वो उत्तरकाशी के नेहरू पर्वतारोहण संस्थान का दौरा करेंगे और शौर्य स्थल में शहीदों को श्रद्धांजलि अप्रित करेंगे। इसके बाद उत्तरकाशी की ज्ञानसु टनल से रोड शो में हिस्सा लेंगे। इस रैली में प्रदेशभर के आप कार्यकर्ता शामिल होंगे। विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद 17 नवंबर को ही उत्तरकाशी रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले भी मनीष सिसोदिया उधमसिंह नगर और हरिद्वार के दौरे पर आ चुके हैं मिशन 2022 के तहत यह मनीष सिसोदिया का तीसरा दौरा है जिसे सफल बनाने में पार्टी कार्यकर्ता जी जान से जुट गये हैं।