Friday, December 6, 2024
राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में उत्तराखंड का लाल मनदीप सिंह नेगी शहीद, 23 साल की उम्र में दिया बलिदान

-आकांक्षा थापा

जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में तैनात जवान मनदीप सिंह नेगी अपनी ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए….. मनदीप पौड़ी जिले के सुदूरवर्ती गाँव सकनोली चौबट्टाखाल के रहने वाले थे… उनके शहादत की खबर सुनने के बाद से ही पुरे गाँव में शोक की लहर है।

देश की रक्षा करते हुए महज़ 23 साल की उम्र में ही मनदीप वीरगति को प्राप्त हो गए.. आपको बता दें, वे 20 वर्ष के थे जब सेना में उनकी भर्ती हुई थी… और फ़िलहाल वे 11वीं गढ़वाल राइफल के जवान के रूप में जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में अपना फ़र्ज़ निभा रहे थे… वहीँ, मनदीप सिंह नेगी अपने माता पिता की इकलौती संतान थे. उनके जाने के बाद उनका परिवार सदमे में है और सूना हो गया है..

जवान मनदीप सिंह नेगी की सहादत पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट कर शोख़ जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी-

जवान मनदीप सिंह नेगी के शहीद होने की जानकारी पर पूर्व मुख्यमंत्री ने उनके बलिदान को शत शत नमन किया है. ..
उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि भी दी –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *