उत्तराखंड में पहली बार किन्नरों को प्रमाण पत्र जारी, देहरादून बना पहचान देने वाला पहला ज़िला
-आकांक्षा थापा
भारत सरकार की योजना के चलते उत्तराखंड में भी पहली बार दो ट्रांसजेंडर को प्रमाण पत्र जारी हो गया है। प्रमाण पत्र देकर किन्नरों को पहचान देने वाला राज्य का पहला जिला देहरादून बन गया है। आपको बता दें की समाज कल्याण विभाग की ओर से जिले के दो किन्नरों को पहचान पत्र जारी किए गए हैं। इससे अब किन्नर उपेक्षित नहीं कहलाएंगे और मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे।
समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पांडेय ने बताया कि जिलाधिकारी के प्रयासों से विक्रम उर्फ काजल थापा और सुनील उर्फ अदिति शर्मा को आईडी कार्ड जारी किया गया है। बता दें की भारत सरकार ने ट्रांसजेंडर पर्सन्स एक्ट 2019 के क्रम में ट्रांसजेंडर को आईडी कार्ड जारी करने के उद्देश्य से विशेष पोर्टल बनाया है। इस पर आईडी कार्ड के लिए किन्नर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही अपनी इच्छा से नाम भी परिवर्तित करने की भी सुविधा दी गई हैं। पहचान पत्र मिलने से एक और फ़ायदा होगा की अब किन्नर किसी भी बैंक से लोन लेकर बिजनेस भी कर सकते हैं और सरकारी योजना का लाभ भी उठा सकते हैं।