टीवी इंडस्ट्री से एक बहुत दुखभरी खबर सामने आ रही है। टीवी के पॉप्य्लर शो अनुपमा में रुपाली गांगुली की माँ का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री माधवी गोगटे अब इस दुनिया में नहीं रही । माधवी का रविवार को निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक, वह कुछ दिनों से कोरोना वायरस से संक्रमित थीं और इसी वजह से उन्हें मुंबई के सेवेन हिल्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन रविवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनका निधन हो गया। माधवी 58 साल की थीं और अनुपमा से पहले वो कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। वहीं, अभिनेत्री के निधन के बाद सेलेब्स उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि देते दिखाई दे रहे हैं।
वहीँ रुपाली गांगुली ने भी सोशल मीडिया पर माधवी गोगटे की तस्वीर साझा की है, और लिखा है ‘बहुत कुछ अनकहा रह गया। ऐसे ही टीवी इंडस्ट्री के और भी सितारे सोशल मीडिया के ज़रिये अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं। बता दे माधवी ने अनुपमा सीरियल में पहले अनुपमा की मां का रोल निभाया था। बाद में उनकी जगह सविता प्रभुने को ले लिया गया।’
बता दें अभिनेत्री माधवी गोगटे इंडस्ट्री में लंबे समय से सक्रिय थीं। उन्हें एकता कपूर के सीरियल ‘कहीं तो होगा’ से पॉपुलैरिटी मिली। इस सीरियल में वह सूजल की मां के रोल में नजर आई थीं। इसके अलावा माधवी गोगटे ने ‘कोई अपना सा’, ‘ऐसा कभी सोचा ना था’, ‘कहीं तो होगा’ और ‘अनुपमां’ जैसे कई टीवी सीरियल्स में अहम किरदार निभाए थे और उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया है… लेकिन आज उनके निधन के बाद टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है.. . जयभारत टीवी की तरफ से भी अभिनेत्री माधवी गोगटे को भावभीनी श्रद्धांजलि