भारत को वर्ल्ड कप जीताने वाले इस क्रिकेटर ने रचाई शादी, फैंस संग शेयर की ये तस्वीरेँ
भारत को अपनी कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जिता चुके उन्मुक्त चंद ने रविवार शाम को शादी कर ली है… क्रिकेटर उन्मुक्त चंद ने करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में सिमरन खोसला के साथ सात फेरे लिए… जहाँ उन्मुक्त चाँद एक क्रिकेटर हैं वहीँ,उनकी दुल्हन सिमरन खोलसा फिटनेस और न्यूट्रीशन कोच हैं।
उन्मुक्त चंद से शादी की जानकारी खुद सिमरन खोसला ने शोशल मीडिया के जरिए दी… सिमरन खोसला ने शादी की तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर की और साथ ही लिखा कि आज हमने हमेशा के लिए एक होने का फैसला लिया है… इन तस्वीरों में क्रिकेटर उन्मुक्त चंद पिक कलर की शेरवानी पहने हुए नजर आ रहे हैं वहीं सिमरन उत्तराखंड की पारंपरिक पिचोरा पहने हुए हैं.. आपको बता दें कि सिमरन खोसला खुद का बिजनेस करती हैं.. . वो ‘Buttlikeanapricot’ कंपनी की ओनर और फाउंडर हैं…
बता दें की उन्मुक्त चंद ने भी संन्यास लेकर अमेरिका में क्रिकेट खेलने का फैसला किया था.. . अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद ने पिछले सप्ताह संन्यास का ऐलान करने के बाद अमेरिकी क्रिकेट लीग टीम सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स के साथ डील साइन की है. उन्मुक्त ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान करते हुए कहा था अपने देश का फिर से प्रतिनिधित्व नहीं कर पाने का विचार सचमुच थोड़ी देर के लिए मेरे दिल की धड़कन को रोक देता है. आईपीएल में उन्मुक्त दिल्ली, मुंबई और राजस्थान के लिए खेले लेकिन वो कोई छाप नहीं छोड़ पाए… फ़िलहाल, बिग बैश लीग (बीबीबीएल) की फ्रेंचाइजी टीम मेलबर्न रेनेगेड्स ने उन्मुक्त को अपनी टीम में शामिल किया है.