मदन कौशिक बने उत्तराखंड बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष
-आकांक्षा थापा
राज्य में कुछ दिनों पहले चल रही सियासी उथल पुथल का नतीजा नेतृत्व परिवर्तन के रूप में मिला, वहीँ अभी भी कई बदलाव देखने को मिले हैं। जिसके चलते भाजपा हाईकमान ने उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन का कदम उठाते हुए त्रिवेंद्र रावत के स्थान पर पौड़ी गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपी। अब चुनावी वर्ष में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद पर भी बदलाव कर दिया गया है… पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कहा जा रहा है कि अब तक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रहे बंशीधर भगत को कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है। जैसे ही तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड की कमान संभाली तो माना जा रहा था कि कैबिनेट और नौकरशाही में बड़े स्तर पर बदलाव हो सकते हैं। ऐसे ही कुछ चौकाने वाले बदलाव देखने को मिल रहे हैं .. जैसे कि , मदन कौशिक को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उत्तराखंड में चुनाव बेहद नजदीक है और ऐसे में बीजेपी सावधानी से कदम उठा रही है।