सतपुली में मिला शराब का जखीरा, अगल-अलग ब्रांड की 9 हजारा पेटियां हुई बरामद
पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट के अंतर्गत सतपुली में शराब का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। यहां से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल का दावा है कि पकड़ी गई शराम भाजपा प्रत्याशी द्वारा बांटने के लिये लाइ गई है। गणेश गोदियाल की शिकायत पर देर रात चुनाव आयोग की टीम ने सतपुली के शराब बॉटलिंग प्लांट पर छापा मारा तो भीतर से करीब 9 हजार शराब की पेटियां बरामद हुईं।
आपको बता दें कि चुनाव आयोग के सख्त निर्देश हैं कि कोई भी प्रत्याशी वोटरों को प्रभावित करने के लिये पैसा, शराब या किसी भी तरह का कोई प्रलोभन नहीं दे सकता। बावजूद इसके बीते कुछ दिनों में जगह-जगह पर शराब पकड़ी गई है।