खतरे में आई फोन, हो सकता है पेगासस जैसा हमला, यूजर्स को जारी की गई चेतावनी
ऐपल ने भारत समेत 91 देशों के यूजर्स को नए स्पाईवेयर हमले को लेकर चेतावनी जारी की है। ये हमला पेगासस की तरह स्पाईवेयर का इस्तेमाल सलेक्टेड यूजर्स को टारगेट बना कर किया जा रहा है। ऐपल ने यूजर्स को भेजे ईमेल में कहा है कि ये स्पाईवेयर अटैक आईफोन यूजर्स के लिए खतरा साबित हो सकता है।
भारत में ऐपल ने ये थ्रेट नोटिफिकेशन 11 अप्रेल की रात 12ः30 बजे भेजे हैं। ईमेल का सब्जेक्ट है “अलर्ट, ऐपल ने आपके आईफोन को टार्गेट कर भेजे गए एक स्पाईवेयर को डिटेक्ट किया है.” ईमेल में लिखा गया है, “इस अटैक से आपका आईफोन हैक हो सकता है। ये अटैक खासकर आपको निशाना बनाकर हो सकता है और इसकी वजह आपका नाम और आपका काम दोनों हो सकते हैं।
ऐपल ने थ्रेट मेल में बताया है कि यूजर्स किसी भी तरह के मिलने वाले लिंक को लेकर सजग रहें, ऐसे लिंग को किसी भी हाल में न खोलें।