हरिद्वार में नहर के बहाने हरीश रावत पर निशाना साध गये पीएम मोदी, कहा कांग्रेस तो गंगा के अस्तित्व पर भी सवाल खड़े कर रही है
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में हरिद्वार हर की पैड़ी को गंग नहर करार देने के मामले को आज फिर पीएम मोदी से छेड़ा है। ऋषिकेश पहुंचे पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस पहले भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाती अब तो उसने गंगा के अस्तित्व पर भी सवाल खड़े करने शुरू कर दिये हैं। पीएम ने कहा कि इन्होंने हर की पैड़ी पर गंगा को नहर करार दिया था। आपको बता दें कि तत्कालीन सीएम हरीश रावत के समय इस मामले में खासा तूल पकड़ा था, जब चर्चा होने लगी कि सरकार ने एक शासनादेश निकालकर हर की पैड़ी पर गंगा को मूल गंगा न मानते हुये इसे गंग नहर की श्रेणी में रख दिया। जिसका उस वक्त खासा विरोध हुआ खासकर कर विपक्ष में मौजूद भाजना ने इस मुद्दे को तब से लगभग हर चुनाव में जमकर उछाला है।