Tuesday, April 30, 2024
उत्तराखंड

उत्तराखंड में सीएम धामी की रिकार्ड रैलियां, 45 कर चुके 20 रैलियां और करेंगे

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीन महीनों में 45 रैलियां कर चुके हैं और 19 तारीख को वोटिंग से पहले 20 रैलियां और करेंगे. इस लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की सीटों में बदलाव के संकेत के बारे में पूछने पर धामी ने कहा कि, कोई बदलाव नहीं है. मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्तराखंड की पांचों सीटें 2014 में जीते थे, 2019 में भी जीते थे और 24 में भी पांचों सीटें जीतेंगे. कोई बदलाव नहीं होगा बल्कि मार्जिन बढ़ेगा.

उत्तराखंड में आप UCC लेकर आए, यह अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण है. उत्तराखंड यूसीसी लाने वाला देश का पहला राज्य बन गया. आपने चीटिंग को रोकने के लिए भी कदम उठाए हैं. यह आपके लिए एक उपलब्धि रही. आपकी सरकार का जो योगदान है उत्तराखंड में इन सीटों के लिए, उसे आप किस तरह से देख रहे हैं? इस सवाल पर धामी ने कहा कि, डबल इंजन की सरकार ने बहुत सारे निर्णय लिए हैं और प्रधानमंत्री जी के दस साल के कार्यकाल में उत्तराखंड को अनेक उपलब्धियां मिली हैं, अनेक विकास के काम मिल रहे हैं. और जोड़ा जाए तो जितना आजादी के बाद के सब सालों में हुआ, पिछले दस सालों में उससे ज्यादा काम हुआ है. दो लाख करोड़ से ज्यादा की योजनाएं स्वीकृत हुई हैं. प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *