बारिश के बाद बर्फबारी ने मचाई तबाही, 11 ट्रैकर्स की मौत, 5 अभी भी लापता
बारिश के बाद बर्फबारी ने मचाई तबाही, हिमालय में लमखागा पास पर भटके 17 ट्रैकर्स, 11 की मौत, 5 लापता, एक को जिंदा किया गया रेस्क्यू, खराब मौसम के बीच भी एयरफोर्स का रेस्क्यू मिशन जारी।
एयरफोर्स ने उत्तराखंड के लमखागा पास में 17,000 फीट की ऊंचाई पर बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। यहां पर पर्यटकों, पोर्टर्स और गाइड समेत 17 ट्रैकर्स 18 अक्टूबर को भारी बर्फबारी और खराब मौसम के चलते रास्ता भटक गए थे। इनमें से 11 लोगों के शव लमखागा पास को जाने वाले रास्ते पर मिले हैं। पर्वतारोहियों ने 14 अक्टूबर को उत्तराखंड के हर्षिल से ट्रैकिंग शुरू की थी। उन्हें हिमाचल प्रदेश के छितकुल पहुंचना था, लेकिन 17 से 19 अक्टूबर के बीच खराब मौसम होने की वजह से ये पर्वतारोही दल लमखागा पास के करीब रास्ता भटक गया और लापता हो गया। लमखागा पास उत्तराखंड में हर्षिल और हिमाचल प्रदेश में किन्नौर को जोड़ने वाले सबसे दुर्गम पास में से एक है। जो ट्रैकर्स लापता हैं उनकी तलाश अभी भी जारी है। बचाव दल को एक ट्रैकर्स को जिंदा रेस्क्यू करने में कामयाबी मिली है मगर उसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।