उत्तरकाशी के हर्षिल-छितकुल लम्खागा पास से कुल सात ट्रैकर्स के शव बरामद, रेस्क्यू अभियान जारी
उत्तरकाशी से छितकुल हिमाचल के ट्रेक से लापता पर्यटकों में सात पर्यटकों के शव मिल गए हैं। जानकारी के मुताबिक अभी भी दो पर्यटक लापता चल रहे हैं, जबकि एक घायल पर्यटक का हर्षिल और एक पर्यटक का जिला अस्पताल उत्तरकाशी में इलाज चल रहा है। वहीँ, भारतीय सेना के 9 बिहार रेजीमेंट से कर्नल राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पर्यटकों के रेस्क्यू अभियान में वायुसेना और रेस्क्यू टीम युद्धस्तर से जुटी है। रेस्क्यू टीम ने पर्यटकों के शवों को हेलीकॉप्टर की मदद से निकाला है। वहीं इन शवों की पहचान अबतक नहीं हो पाई है।
11 अक्तूबर को हर्षिल से रवाना हुआ था दल
आठ पर्यटकों का दल मोरी सांकरी की एक ट्रेकिंग एजेंसी के माध्यम से 11 अक्तूबर को हर्षिल से रवाना हुआ था। इस दल में तीन कुकिंग स्टाफ और छह पोर्टर भी शामिल थे। पोर्टर पर्यटकों का सामान छोड़कर 18 अक्तूबर को छितकुल पहुंचे थे। जिसके बाद पर्यटकों की कोई खबर नहीं मिल पाई…इनकी खोजबीन में गई टीम को गुरुवार को मौके पर पांच लोगों के शव दिखे थे। जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने शुक्रवार को भी अभियान चलाया और अबतक कुल सात शवों को बरामद किया गया है।
ट्रैकिंग दल में ये लोग थे शामिल
लापता लोगों की पहचान दिल्ली की अनीता रावत (38), पश्चिम बंगाल के मिथुन दारी (31), तन्मय तिवारी (30), विकास मकल (33), सौरभ घोष (34), सावियन दास (28), रिचर्ड मंडल (30), सुकेन मांझी (43) के रूप में हुई थी। खाना पकाने वाले कर्मचारियों की पहचान देवेंद्र (37), ज्ञानचंद्र (33) और उपेंद्र (32) के रूप में हुई है। ये तीनों उत्तरकाशी के पुरोला के रहने वाले हैं।