DIT गोलीकाण्ड : पुलिसवाले ने मारी दुकानदार को गोली, सामने आई सीसीटीवी फुटेज
राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ एक मामूली से विवाद पर गोली चल गई।
मामला मसूरी रोड स्थित DIT यूनिवर्सिटी के पास शुक्रवार रात का है.. DIT यूनिवर्सिटी के पास एक दुकानदार ने अपनी दुकान के सामने एक कार सवार को पेशाब करने पर टोका, तो आरोपित ने दुकानदार पर पिस्तौल तान दी, और बरसा दीं गोलियां। गोली सीधा दूकानदार पुनीत के पेट में लगी, जिसके बाद उसे तुरंत मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीँ, घटना के बाद आरोपितों की तलाश में प्रेमनगर व राजपुर थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी गई। देर रात तक आरोपित पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए थे। जिसके बाद इस पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा…जहाँ साफ़ दिख रहा है , किस तरह आरोपी दूकानदार पुनीत को गोली मारकर मौके से फरार हो जाता है… फुटेज में दिख रहा है की कैसे हादसे के बाद कुछ लोग दुकानदार के पास मदद के लिए आते है, और आरोपी का वीडियो भी रिकॉर्ड करते है… DIT गोली कांड की CCTV फुटेज सामने आने के बाद बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाला पुलिसकर्मी है। फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस जांच में लगी हुई है।