यूपी के गृहमंत्री अजय मिश्र के बेटे और लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा ने लखीमपुर की निचली अदालत में सरेंडर कर दिया है। आशीष मिश्रा को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दी थीं। लखीमपुर पुलिस ने सरेंडर करने के बाद आशीष मिश्रा को जेल भेज दिया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्रा को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत रद्द करते हुए तल्ख टिप्पणियां की थी। सुप्रीम कोर्ट ने आशीष की जमानत रद्द करते हुए उसे सात दिन के अंदर सरेंडर करने के लिए कहा था। सुप्रीम कोर्ट की ओर से आशीष मिश्रा को सरेंडर करने के लिए दिए गए सात दिन की समय कल यानी 25 अप्रैल को पूर्ण होना था लेकिन एक दिन पहले ही आशीष मिश्रा ने खुद ही सरेंडर का दिया। जानकारी के अनुसार हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को कोर्ट में भीड़ बड़ी मात्रा में होती है, और माना यह जा रहा है कि भीड़ से बचने के लिए आशीष मिश्रा ने रविवार को ही सरेंडर कर दिया है।