Saturday, April 20, 2024
उत्तराखंड

धूप में रखा बंद बोतल का पानी दे सकता है कैंसर, गर्म प्लास्टिक पानी में घोलता है केमिकल

बोतल बंद पानी के बढ़ते चलन ने कैंसर जैसी घातक बीमारी का खतरा बढ़ा दिया है। अगर आप बोतल बंद पानी का प्रयोग करते हैं और यह पानी धूप में रखा हुआ है तो आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। क्योंकि तेज धूप में पालास्टिक गर्म होकर पानी में केमिकल घोलना शुरू कर देता है और ये केमिकल आपके शरीर में कैंसर पैदा कर सकता है। वैज्ञानिकों के मुताबिक प्लास्टिक की अलग-अलग वैरायटी होती हैं। निर्भर करता है कि आप किस तरह की प्लास्टिक में पानी रख रहे हैं। कॉस्ट कटिंग के चक्कर में सभी ने प्लास्टिक की क्वॉलिटी बेहद खराब कर दी है, जिसमें पानी आज के समय में बेचा जा रहा है। ये बोतलें बेहद खराब स्तर की होती हैं। प्लास्टिक की बोतल में पानी है भी तो वह 25 डिग्री तापमान से कम पर होना चाहिए। लेकिन पानी माफिया अक्सर पानी से भरी बोतलों को गर्मी में बाहर रख देते हैं। प्लास्टिक जब गर्म होता है तो उससे केमिकल निकलता है। जो सेहत के लिए हानिकारक होता है। इससे कैंसर जैसी बीमारियां होने की आशंका ज्यादा रहती है। आजकल बोतल बंद पानी का तो लोग इस्तेमाल करते ही हैं, साथ में प्लास्टिक की थैलियों में चाय तक लेकर जाते हैं। यह बेहद घातक है। प्लास्टिक पिघलने पर कार्सीनोजेनिक सब्टांस निकलता है। यह शरीर को नुकसान पहुंचाता है। इसलिए कहते हैं खाना और पानी प्लास्टिक में स्टोर नहीं होना चाहिए। यह कार्बन से बने होते हैं। मुंह से लेकर खाने की नली तक इसका प्रभाव होता है और शरीर में कई तरह के कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है। साथ ही खराब पानी पीने से लिवर और पेट से जुड़ी गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं। हर 6 महीने के बाद बोदल नष्ट कर देनी चाहिए, क्योंकि 6 महीने में प्लास्टिक खराब हो जाती है। बड़ी कंपनियां तो ऐसा करती हैं लेकिन अवैध आरओ प्लांट्स वाले इसका पालन नहीं करते। वह प्लास्टिक की बोतलों को कई साल तक इस्तेमाल करते रहते हैं, जो खतरनाक होती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *