लच्छीवाला टोल प्लाज़ा पर आज से देना होगा टोल टैक्स, पहले ही दिन लगा लम्बा जाम
-आकांक्षा थापा
आज से चौपहिया वाहनों को देहरादून आना-जाना महँगा पड़ेगा। लच्छीवाला ओवरब्रिज से आगे बने टोल टैक्स प्लाज़ा में आज सुबह 11 बजे से आने-जाने वाले वाहनों से सुविधा शुल्क की वसूली शुरू हो गई है। टोल टैक्स वसूली का आज पहला ही दिन है; फास्टैग बनाने और शुल्क वसूली को लेकर लोगों को लम्बा इंतज़ार करना पड़ रहा है … डोईवाला से देहरादून जाने वाले सरकारी एवं प्राइवेट कर्मचारिओं के अलावा बसों से स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्र- छात्राओं को भी लम्बी कतारों में खड़ा होना पड़ा। इस बिच कई लोगों में झड़प भी हो रही है.. और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस भी मौके पर तैनात की गई है। वाहन चालकों को समझाना भी महंगा पड़ रहा है, जनता काफी आक्रोश में है। कई वाहन चालक ऐसे हैं जिन्हे पता भी नहीं है की टोल टैक्स होता क्या है। साथ ही, देहरादून आने वाले पर्यटकों की मुसीबत भी बढ़ गयी है। हालाँकि, 20 किमी रेडियस वाले स्थानीय निवासियों को टोल टैक्स देने की आवश्यकता नहीं है… उन्हें मंथली पास की सुविधा दी जाएगी। अगर आपका परमानेंट एड्रेस टोल प्लाजा से 20 किमी के दायरे में है और नियमित रूप से इस टोल से आते-जाते हैं तो 275 रुपये में मंथली पास बन जाएगा।
यदि आप अपनी कार से देहरादून आ रहे हैं या देहरादून से बाहर जा रहे हैं और आपका परमानेंट एड्रेस इस टोल प्लाजा से 20 किमी से ज्यादा दूर है तो आपको एक तरफ जाने के 85 रुपये देने होंगे ….. और अगर आप जाने के 24 घंटे के भीतर वापस आ जाते हैं तो 125 रुपये में काम हो जाएगा। वहीँ, 20 किमी से ज्यादा दूरी वालों के लिए भी मंथली पास की व्यवस्था है, इसके लिए आपको 2765 रुपये देने होंगे। मंथली पास के तहत आप केवल 50 बार ही टोल प्लाजा पार कर सकते हैं , उसके बाद आपको अपना पास रिन्यू करना होगा।