Sunday, September 8, 2024
उत्तराखंड

सेना में भर्ती होने का मौका, कुमाऊं के युवाओं के लिए 15 फरवरी से भर्ती, कोविड रिपोर्ट के बिना नही मिलेगा मौका

कोरोना काल में उत्तराखंड के युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का एक बार दोबारा सुनहरा मौका है…15 फरवरी से 10 मार्च के बीच कुमाऊं के छह जिलों में कुमाऊं रेजिमेंट के रानीखेत सेन्टर में सेना भर्ती होगी…आपको बता दें सेना भर्ती के लिए आयुक्त अरिवन्द सिंह हृयांकी ने मण्डल के सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि सेना के अधिकारियों का सहयोग करें… कुमाऊं रेजिमेंट सेन्टर रानीखेत के अधिकारियों के मुताबिक कुमाऊं के लिए सेना भर्ती रैली का आयोजन किया गया है….कोरोना काल में होने वाली इस भर्ती के दौरान कोरोना के नियमों के पालन का सख्त निर्देश है साथ ही आवेदन करने वाले अभ्‍यर्थियों को भी कोरोना की रिपोर्ट अनिवार्य तौर पर लेकर आना होगा…ऐसे में उन्‍होंने युवाओं को समय से कोविड जांच कराकर रिपोर्ट बनवा लेने की बात कही है… साथ ही कमिश्‍नर ने निर्देश दिये हैं कि भर्ती मे सम्मि‍लित होने वाले अभियर्थियों का कोविड टेस्ट तहसील अन्तर्गत किसी नियत स्थान पर होना चाहिए… कोविड टेस्‍ट के लिए शिविर आदि की व्‍यवस्‍था जिलाधिकारी अपने निर्देशन में कराया जाना सुनिश्चित करें… ताकि सेना भर्ती में आने वाले युवाओं को भटकना न पड़े…कुमाऊ रेजिमेंट मे सेना की भर्ती 15 फरवरी से 10मार्च के मध्य होगी…15 फरवरी को धारचुला, गनाई गंगोली (पिथौरागढ) 16 फरवरी को मुनश्यारी, थल एवं बेरीनाग, 17 फरवरी को डीडीहाट, देवथल एवं कनालीछिना (पिथौरागढ) 18फरवरी को गंगोलीहाट तथा बंगापानी (पिथौरागढ) की भर्ती होगी…

 

19 फरवरी को लोहाघाट(चम्पावत), 20 फरवरी चम्पावत एवं बाराकोट (चम्पावत), 21 फरवरी को पूर्णागिरी- टनकपुर एवं पाटी, 22 फरवरी को पिथौरागढ की भर्ती होगी। भर्ती से 72 घंटे पहले अभियर्थियो का उनके जनपदों में कोविड 19 का परीक्षण किया जायेगा… निगेटिव रिपोर्ट वाले अभियर्थी ही रानीखेत सेना रैली मे ही भाग ले सकेंगे… जनपद नैनीताल, अल्मोडा, बागेश्वर एवं उधमसिंहनगर की भर्ती की तिथियां को भी जल्द जारी किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *