पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी को नई ज़िम्मेदारी, सेवा का अधिकार आयोग में बने आयुक्त
पुलिस में अपनी खास पुलिसिंग के लिए मशहूर पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल रतूडी अब एक नए रूप में नज़र आएंगे…जी हां उत्तराखंड सरकार ने पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी को अहम जिम्मेदारी देते हुए उन्हें सेवा का अधिकार आयोग में आयुक्त बनाया है…अनिल रतूड़ी पिछले साल 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हुए थे…
उन्होंने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए थे और कानून व्यवस्था को सुदृ्ढ़ करने का भी काम किया था..अनिल रतूड़ी तेज तर्रार और कड़क छवि वाले आइपीएस और पूर्व डीजीपी उत्तराखंड रहे चुके हैं…..अनिल रतूड़ी रोलर हॉकी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी रह चुके है…बाल्यकाल उनका मसूरी में बीता और उन्होंने अपनी शिक्षा सेंट जॉर्ज कॉलेज से पूरी की है…1983 में मिश्र के काहिरा में आयोजित विश्व रोलर हॉकी प्रतियोगिता के लिए उनका चयन भारतीय टीम में हुआ था…अनिल रतूडी की बेदाग छवि को देखते हुए अब उन्हें सेवा का अधिकार आयोग में आयुक्त की बेहद अहम जिम्मेदारी दी गई है…उत्तराखंड सरकार की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं…