उत्तराखंड में खिल रही धूप से अगर आप राहत महसूस कर रहे हैं तो आप के लिए ये खबर है क्योंकि अब एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा…मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार से एक बार फिर मौसम में बदहलाव होने की संभावना है…बारिश के बाद एक बार फिर ठंड बढ़ने का अनुमान है…इसी के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के भी आसार है ..सुबह और देर रात ठंड से लोगों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी…हाल की बात करें तो अभी पहाड़ से लेकर मैदान तक घने कोहरे का असर देखा जा रहा है..पश्चिमी विक्षोभ के चलते बुधवारसे प्रदेश में हिमपात और वर्षा के आसार है…मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों के लिए घने कोहरे का अलर्ट भी जारी किया है..
इस मौसम के लिए डॉक्टरों ने भी लापरवाही ना बरतने की सलाह दे रहे है…
घर से निकलने पर गर्म कपड़ो के साथ जैकेट पहनने की सलाह दी गई है…साथ ही ऐसे मौसम में बुजुर्गो और बच्चों के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान रखने की भी सलाह दी गई है…