खटीमा में चल रहे विकास कार्यों का सीएम धामी ने किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं…आपको बता दें कि सीएम धामी ने खटीमा में विभिन्न कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है…विकास कार्यों में गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं कार्यों का समय पर पूर्ण होना सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश दिए हैं…. मुख्यमंत्री धामी ने अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को सड़कों को गड्ढामुक्त करने हेतु पैचवर्क शीघ्र पूर्ण करने एवं जिन मार्गों का स्टीमेट नहीं बना है उनका तत्काल स्टीमेट बना कर शासन को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है…उन्होंने विकास प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, बस अड्डा, कुष्ठ आश्रम, तहसील का सौन्दर्यीकरण आदि विभिन्न विकास कार्यों की विस्तृत रूप से जानकारी लेते हुए शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए…मुख्यमंत्री श्री धामी ने स्वास्थ्य, विद्युत, पुलिस आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा की…