Thursday, October 10, 2024
उत्तराखंड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का खटीमा दौरा, स्कूल,अस्पताल,कृषि उत्पादन मंडी का किया निरीक्षण,अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने एक दिवसीय दौरे पर खटीमा पहुंचे जहां मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा आश्रम पद्धति जनजाति स्कूल का निरीक्षण किया व मौके पर ही संबंधित कार्यदाई संस्था एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं….आपको बता दें कि मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा कृषि उत्पादन मंडी में पहुंचकर धान केंद्रों का भी स्थलीय निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को क्रय केंद्रों पर किसानों के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं….

इस दौरान उन्होंने मंडी में किसानों से भी बात की…इसके बाद उन्होंने हनुमान मंदिर में दर्शन किए व प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना भी की…मुख्यमंत्री धामी ने नव निर्माण शहीद स्मारक में कार्यों का अवलोकन किया व संबंधित अधिकारियों को कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए…

मुख्यमंत्री श्री धामी ने सीएम पुराना अस्पताल खटीमा में अस्थाई सैनिक कैंटीन के निर्माण कार्यों का अवलोकन किया एवं बीबी कर्नल चंद्रा से फोन पर वार्ता करते हुए 9 नवंबर से पहले कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए…उन्होंने खटीमा में नवनिर्मित एकलव्य स्कूल भवन का भी अवलोकन किया एवं नागरिक चिकित्सालय खटीमा में आयुष विभाग में आकस्मिक सेवाओं का औचक निरीक्षण किया…

इस दौरान उन्होंने गैस प्लांट का निरीक्षण भी किया… मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं…आपको बता दें कि सीएम धामी ने खटीमा में विभिन्न कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *