30 अक्टूबर को गृहमंत्री अमित शाह उत्तराखंड का दौरा करेंगे, जहां गृहमंत्री देहरादून में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 05 नवंबर को केदारनाथ धाम के दर्शन करेंगे। ऐसे में भाजपा के दोनों मंत्रियों की आगमन की तैयारिया जोरो शोरो से चल रही है। विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को रफ्तार देने के लिए अमित शाह कोर कमेटी की बैठक भी लेंगें। जनसभा से पहले वह सहकारिता विभाग की घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ करेंगे। आपको बता दे कि गृह मंत्री के कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पार्टी जोर-शोर से जुटी हुई है।
मंगलवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय में अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर मंथन हुआ। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार भी शामिल थे। पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा धर्मपुर विधानसभा में होनी थी, लेकिन फिर स्थान को “बन्नू स्कूल मैदान” तय किया गया जहां आज भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने अमित शाह के देवभूमि उत्तराखंड आगमन के दौरान प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल “बन्नू स्कूल मैदान” का निरीक्षण किया और चल रही समस्त तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया।