Monday, February 17, 2025
उत्तराखंड

15 घंटे से बंद हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाइवे फिर हुआ बहाल, यात्रियों ने ली राहत की सांस

उत्तराखंड में अभी कुछ दिनों पहले भारी बारिश के कारण कई जगह तबाही मच गयी  थी । सबसे ज्यादा तबाही अगर इस बार उत्तराखंड के कुमाऊं में देखने को मिली थी । पिछले कई दिनों से भारी बारिश की वजह से कई सड़कें बाधित हो गई थी और उन पर सफर करना मुश्किल हो गया था। हालांकि अब मौसम खुल गया है और धीरे-धीरे बंद सड़कें खोलने का काम जारी है। इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है ,  बीते सोमवार व मंगलवार को मूसलधार बारिश के बाद उफान में आई नदियां अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे के लिए कहर बनकर टूटी। दोपांखी के समीप हाईवे का कई सौ मीटर हिस्सा शिप्रा नदी में समा गया। यहां पर बमुश्किल पहाड़ी काट वाहनों की आवाजाही सुचारु करवाई गई। मंगलवार को सड़क पर गिरे विशालकाय बोल्डर को हटाने के लिए एनएच को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी।

भारी भरकम मशीनों से बोल्डर हटाने का प्रयास किया गया। बीते 15 घंटे से बंद पड़ा हल्द्वानी अल्मोड़ा हाईवे अब खोल दिया गया है।  15 घंटे बाद लोगों को यह राहत भरी खबर मिली है। आपको बता दें कि अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर लगातार अतिवृष्टि के कारण सड़कें टूट रही है। हालांकि प्रशासन द्वारा टीमें वहां तैयार कर दी गई है। जहां भी सड़क टूटने की खबर आ रही है तुरंत ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच रहा है। फिलहाल राहत भरी खबर यह है कि हाईवे खोल दिया गया है और यातायात सुचारू कर दिया गया है। इससे हल्द्वानी से अल्मोड़ा जाने वाले यात्रियों को आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था ,  लेकिन अब उन्हें इससे काफी सहायता मिलेगी।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *