बागेश्वर से मुनस्यारी जा रहे वाहनों के दुर्घटना का शिकार होने से कोहराम मच गया है…आपको बता दें कि इस भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि 15 लोग घायल हुए हैं…ये हादसा उस वक्त हुआ जब शाम के पास फरसाली के बेटोप नाले में 2 पर्यटक वाहन संतुलन खो बैठे और आमने सामने टकरा गए…और उसके बाद एक वाहन खाई में गिर गया…दुर्घटना में 5 बंगाली पर्यटकों की मौत की खबर है…
जबकि 15 पर्यटक घायल बताए जा रहे हैं..आपदा प्रबंधन, पुलिस और राजस्व की टीम घटना स्थल पहुंच गई है… घायलों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा है… जबकि मृतकों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है…
घटना की जानकारी के बाद प्रशासन और पुलिस की टीम भी घटनास्थल पहुंच गयी, वहीं विधायक बलवंत सिंह भौर्याल, उपजिलाधिकारी कपकोट पारितोष वर्मा और तहसीलदार पूजा शर्मा ने घटना स्थल का दौरा किया और स्वास्थ्य केंद्र जाकर घायलों का हाल चाल भी जाना ..घायलों को प्राथमिक स्वास्थय केंद्र ले जाया गया है…राहत और बचाव कार्य जारी है…