करण जौहर ने की अपनी अपकमिंग फिल्म बेधड़क की घोषणा, जानिए कौन हैं वो सितारे जो करने जा रहे डेब्यू
डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने गुरुवार को अपनी धर्मा प्रोडक्शन की नई फिल्म बेधड़क की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया की अपनी उपकमिंग फिल्म में वो तीन नए चेहरों को लांच करने जा रहे हैं। जिनमें शनाया कपूर, लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह पीरजादा नजर आएंगे। करण जौहर ने फर्स्ट लुक पोस्टर भी शेयर किए हैं। करण जौहर अक्सर अपनी नई फिल्मों में तीन चेहरों को लॉच करते हैं। जहां स्टोरी के जरिये वह लव ट्रायंगल दिखाते हैं। लेकिन इस बार दर्शक कुछ अलग देखना चाहते हैं।
आइये जानते हैं कौन हैं ये सितारें जिन्हें करण जौहर ने दिया बेधड़क में चांस
शनाया कपूर- कपूर फैमिली से एक और सितारा अपना डेब्यू करने जा रहा है। बता दें कि शनाया कपूर संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी हैं। शनाया कपूर का जन्म 3 नवंबर 1999 में हुआ। शनाया अपने छोटे भाई जहान संग शानदार बॉन्ड शेयर करती हैं। इसके साथ शनाया शोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्ट्राग्राम में उनके 1 मिलियन फॉलोवर्स हैं। वहीं शनाया ने नेटफ्लिक्स की फिल्म द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में भी कैमियो किया है।
लक्ष्य लालवानी- करण जौहर लक्ष्य लालवानी को पहले भी अपनी एक मूवी में लांच कर चुके है। हालांकि फिल्म की शूटिंग किसी कारण से बंद हो गयी थी। आपको बता दें कि लक्ष्य लालवानी छोटे परदे में भी काम कर चुके हैं। अपने लुक्स को लेकर वह बेहद चाचाओं में रहते हैं साथ ही उन्होंने अधूरी कहानी हमारी और पोरस जैसे टीवी शो में काम किया हुआ है। लक्ष्य को पोरस शो से बहुत पहचान मिली जिसके ठीक बाद उन्हें करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन में काम करने का मौका मिला।
गुरफतेह पीरजादा- गुरफतेह सिंह पीरजादा ने 2020 की नेटफ्लिक्स फिल्म गिल्टी में लीड रोल प्ले क्या था। गुरफतेह साउथ फिल्मों की हीरोइन मेहरीन पीरजादा के भाई है। जिन्होंने तमिल फिल्म पट्टा में धनुष के साथ काम किया था। बताया जा रहा है कि गुरफतेह का आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ ब्रह्मास्त्र में भी रोल है।